Sarva Pitru Amavasya 2021: सर्वपितृ अमावस्या के दिन क्या करें क्या ना करें | Boldsky

2021-10-05 1

At present, Pitru Paksha is going on which will end on 06 October 2021. In the scriptures, there is a special importance of performing Shradh at the time of Pitruksha. It is believed that during the Pitru Paksha which lasts for 16 days, the ancestors come to the earth and take food and water from the family members. In Hinduism, performing Shradh and Tarpan of ancestors during Pitru Paksha has special significance. Offering tarpan to ancestors in Pitru Paksha gives freedom from Pitru Dosh. Not only this, the ancestors are pleased by doing this and bless you. This time the end of Pitru Paksha is on the new moon day of Ashwin month. This Amavasya is called Sarva Pitru Amavasya. Bathing and donating on this day have special significance. Let us know what to do and what not to do on the day of Sarvapitri Amavasya.

इस समय पितृ पक्ष (Pitru Pakha) चल रहा है जो 06 अक्टूबर 2021 को समाप्त हो जाएगा. शास्त्रों में पितृक्ष के समय श्राद्ध करने का विशेष महत्व है. मान्यता है कि 16 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष में पितर पृथ्वी पर आकर परिजनों से अन्न और जल ग्रहण करते हैं. हिंदू धर्म में पितृपक्ष के समय में पितरों का श्राद्ध और तर्पण करने का विशेष महत्व होता है. पितर पक्ष में पितरों को तर्पण देने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं और आपको आशीर्वाद देते हैं. पितृपक्ष का समापन इस बार आश्विन मास की अमावस्या तिथि को है. इस अमावस्या को सर्वपितृ अमावस्या (Sarva pitru Amavasya) कहा जाता है. इस दिन स्नान और दान करने का विशेष महत्व होता है. आइए जानते हैं सर्वपितृ अमावस्या के दिन क्या करें क्या नहीं.

#SarvaPitruAmavasya2021

Free Traffic Exchange

Videos similaires